Rajasthan GK Quiz Set 2 Posted on April 25, 2020September 8, 2020 by Surendra 0% 181 Created by Surendra Rajasthan GK Quiz Set 2 1 / 20 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? जयपुर जोघपुर उदयपुर अजमेर 2 / 20 राजस्थान में मूर्तिकला का विशेष केंद्र है ? कोटा उदयपुर जोघपुर जयपुर 3 / 20 राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ? कोटा चूरू जयपुर झालावाड़ 4 / 20 राजस्थान मे "पृथ्वीराज रासौ" की रचना किसने की थी ? सांरगदेव नरपति नाल्ह चन्द बरदाई इनमें से कोई नहीं 5 / 20 राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों का संरक्षण किया जाता है ? घना केवलादेव सीता राम जवाहर सागर बंद बारोठ 6 / 20 राजस्थान में "तीजोत्सव" का आयोजन किस जिले में होता हैं ? जयपुर झालावाड़ अलवर टोक 7 / 20 राजस्थान में कहाँ पर प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाये जाते हैं ? भरतपुर जोघपुर उदयपुर जयपुर 8 / 20 राजस्थान के किस नगर में वनस्पति घी के सर्वाधिक कारखाने हैं ? जयपुर में उदयपुर में भीलपुर में भरतपुर में 9 / 20 विलास सिंचाई योजना संबंधित है ? झालावाड़ से चुरू से कोटा से बूंदी से 10 / 20 ईसाई समाज के लोग ईसा मसीह का जन्म किस अवसर पर मनाते हैं ? उपरोक्त सभी गुड फ्रायडे ईस्टर क्रिसमिस 11 / 20 दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है ? झालावाड़ गंगानगर बूंदी भीलवाड़ा 12 / 20 राजस्थान में सर्वाधिक पशु है ? भेड़ें गायें बकरियाँ ऊंट 13 / 20 सुमेरपुर नगर किस नदी के किनारे बसा है ? जंवाई चम्बल बाड़ी सुकड़ी 14 / 20 राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं ? घूमर नृत्य गैर नृत्य तेरहाताली गीदड नृत्य 15 / 20 निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ? जॉन डीवी स्ट्रेंग क्रो एवं क्रो गेसल 16 / 20 राज्य में सर्वाधिक उत्पादन वाली फसल है ? इनमें से कोई नहीं रबी खरीफ जायद 17 / 20 राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी जिला है ? बनास माही जाखम चंबल 18 / 20 मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ? मांसी खारी कोठारी पार्वती 19 / 20 राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ? चन्द्रगुप्त || समुद्रगुप्त स्कन्दगुप्त कुमारगुप्त 20 / 20 राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ? नौटंकी रामलीला रम्मत ख्याल कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is The average score is 62% LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback 20-20 Rajasthan GK Quiz Sets for Check your knowledge, useful for all exams.