Teaching GK Quiz Set 4 Posted on May 16, 2020September 8, 2020 by Surendra 0% 0 Created by Suchitra Fenin Teaching GK Quiz Set 4 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 बच्चों की शिक्षा में यह अधिक आवश्यक है कि ? बच्चों को गलत काम करने पर दंडित किया जाये बच्चों में सही आदतें डाली जायें बच्चों का सर्वांगीण विकास हो बच्चों को पर्याप्त स्नेह दिया जाये 2 / 25 कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ? जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके 3 / 25 आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति होनी चाहिए ? बालक केन्द्रित पाठ्य पुस्तक केन्द्रित शिक्षक केन्द्रित प्रोजेक्ट केन्द्रित 4 / 25 निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ? यह जन्मजात होती है यह अर्जित की जा सकती है यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं 5 / 25 विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना के लिए पर्याप्त संख्या में छात्र उपस्थित नहीं होते हैं प्रधानाचार्य के रूप में आप ? प्रार्थना स्थल पर मनोरंजक कार्यकम करायेंगे छात्रों को प्रार्थना का महत्त्व समझायेंगे सभी साथियों से इस समस्या पर गौर करने के लिए कहेंगे प्रार्थना स्थल पर ही छात्रों की उपस्थिति करायेंगे 6 / 25 आप की राय में छोटे बच्चों को कितनी आयु में स्कूल भेजना चाहिए ? तीन वर्ष की आयु के बाद जब बच्चे में पढ़ने की रूचि पैदा हो जाए जब बच्चा बोलने लगे जब बच्चा पांच वर्ष से अधिक आयु का हो जाए 7 / 25 वर्तमान आधुनिक शिक्षा एवं उसका स्वरूप है ? छात्रों के लिए लगभग व्यर्थ छात्रों को दिशा देने में असमर्थ छात्रों के लिए गलत शेष सब के लिए सही अत्यन्त उपयुक्त एवं भिन्नताओं पर आधारित 8 / 25 कक्षा शिक्षण की विश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ? ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है दो ज्ञात तथ्यों की तुलना करता है दो ज्ञात तथ्यों का विश्लेषण करता है अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है 9 / 25 विद्यालय में खेलों के आयोजन का उद्देश्य होता है ? बालक का सर्वांगीण विकास करना शरीर को हृष्ट-पुष्ट बनाना छात्राओं को किसी कार्य में लगाना प्रतियोगी खेलों के लिए तयारी करना 10 / 25 छात्रों में असामाजिक गुण विकसित होते हैं आपका विचार है ? विद्यालय के परिसर में घर की चारदीवारी के अंदर बुरी संगत में शिक्षकों तथा अभिभावकों के दण्डात्मक उपचार से 11 / 25 एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ? ईर्ष्या की भावना को एक दूसरे की मदद करने की भावना हो भेदभाव की भवन को जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो 12 / 25 शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व 'अभिरुचि' है यह विचार किसका था ? मरिया मान्टेसरी रूसो टी. पी. नन मैकडूगल 13 / 25 शिक्षण की परियोजना पद्धति ? शिक्षक केंद्रित है पाठ्य पुस्तक केंद्रित है प्रोजेक्ट केंद्रित है बालक केंद्रित है 14 / 25 शिक्षण की सबसे कमजोर विधि कौन-सी है ? संवाद विधि प्रोजेक्ट विधि पाठ्य-पुस्तक विधि दृश्य-श्रव्य विधि 15 / 25 अध्यापक का प्रमुख दायित्व है ? स्कूल के कार्यों में सहयोग देना नियमित रूप से समय पर स्कूल आना बच्चों के विकास पर समुचित ध्यान देना नियमित रूप से कक्षा में पढ़ाना 16 / 25 एक शिक्षक के रूप में आप अतिरिक्त उत्तरदायित्व लेना किसलिए स्वीकार करेंगे ? छात्रों में लोकप्रिय बनने के लिए प्रधानाध्यापक को खुश करने के लिए प्रशासन को सहयोग देने के लिए नए अनुभव के लिए 17 / 25 पठन-पाठन विधि के निम्नलिखित चरणों में से किस चरण पर अध्यापक को सबसे अधिक समय देना चाहिए ? प्रस्तुतीकरण सामान्यीकरण तैयारी तुलना 18 / 25 "जो धन और सम्पन्नता चाहते हैं बेहतर है कि वे अध्यापक न बनें " आपकी इस संदर्भ में क्या राय है ? बिल्कुल सही आंशिक रूप से सही सामन्यतः ऐसा ही होता है बिल्कुल गलत 19 / 25 किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ? जो अगली परीक्षा में आने वाला हो जो सीधा सटीक हो जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढ़ने को प्रेरित करे जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे 20 / 25 प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ? शिक्षा की खेल विधि व्यावसायिक शिक्षा बेसिक शिक्षा प्रोजेक्ट विधि 21 / 25 आपके विचार में विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रवंध करना आवश्यक होता है क्योंकि इससे ? अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा-शिक्षण से मुक्त रहते हैं छात्रों को कुछ दिनों विद्यालय नहीं आना पड़ता छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है अभिभावक प्रसन्न होते हैं 22 / 25 एक छात्र की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारण है ? छात्रों में नेतृत्व की भावना बढ़ती है विद्यालय में दादागिरी फैलती है शिक्षकों के अन्यायों के विरुद्ध लड़ने का एक साधन है इनसे कोई लाभ नहीं है 23 / 25 आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ? शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी छात्रों को साक्षर बनाना छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास बालकों का सर्वांगीण विकास 24 / 25 छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भावना को विकसित करने के लिए आपको ? छात्रों के साथ खेलना चाहिए खेल से सर्वांगीण विकास होता है बतलाना उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाना चाहिए खेल के पाठ को अवश्य पढाना चाहिए 25 / 25 सामूहिक संचार की प्रमुख परिसीमा यह है कि ? यह बहुत महंगा होता है सफलता ज्यादातर प्रस्तुत कर्ता पर निर्भर करती है संदेश प्रस्तुत करने के लिए अधिक समय की जरूरत होती है फीडबैंक प्रणाली कमजोर होती है कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback