Teaching GK Quiz Set 5 Posted on May 16, 2020September 8, 2020 by Surendra 0% 0 Created by Suchitra Fenin Teaching GK Quiz Set 5 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 यदि कोई छात्र ईमानदारीपूर्वक कार्य नहीं करे तो आप ? छात्र के अभिभावक को सूचित करेंगे ईमानदारी छात्रों को पुरस्कृत करके उसे शर्मिन्दा करेंगे ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है उसे बतलायेंगे सख्त दण्ड देकर उसे ईमानदारीपूर्वक कार्य करने के लिए बाध्य करेंगे 2 / 25 छात्रों के आवेगों का दमन करने से सम्भतः ? उनकी सृजनात्मक शक्ति कुंठित हो जाती है वे अनुशासन मानने लगते हैं B और C दोनों उनमें विद्रोह भावना पनपने लगती है 3 / 25 आपके छोटे भाई-बहन समय का सही उपयोग नहीं करते हैं तथा पढ़ने के समय टी. वी. देखने हैं आप ? उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें उन्हें देखने से मन करेंगे उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें उन्हें समझायेंगे कि पढ़ने के समय टी. वी. न देखें 4 / 25 विद्यालय में अनुशासनहीनता उत्पन्न होने का कारण आप मानते हैं कि ? शिक्षा पदाधिकारियों का आये दिन तबादला अध्यापकों में जिम्मेदारी का आभाव गरीबी व बेरोजगारी शिक्षा-प्रणाली में विषमता 5 / 25 एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ? उसका उद्दण्ड छात्र उसका धन का लोभ उसका प्रधानाचार्य उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता 6 / 25 उसी शिक्षक को समाज में वास्तविक मान-सम्मान मिलना चाहिए जो ? अच्छे परीक्षाफल देने को महत्त्व देता हो छात्रों में अति लोकप्रिय हो अपने पद के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करता हो बहुत विद्वान हो 7 / 25 यदि किसी बच्चे को स्कूल जाने में रूचि नहीं है तो आप ? उसके शिक्षक को बुलायेंगे उसमें रूचि पैदा करने के लिए सुझाव देंगे उसे समझाकर अपने साथ स्कूल ले जायेंगे उसे जबरदस्ती स्कूल भेजेंगे 8 / 25 विद्यालय में सभी शिक्षकों को समय पर आना चाहिए क्योंकि इससे ? विद्यालय में अनुशासन कायम होगा छात्रों में अच्छी आदत का विकास होगा विद्यालय के सभी कार्यक्रम समय पर होंगे उपरोक्त सभी बातों का विकास होगा 9 / 25 कक्षा-शिक्षण की उत्तम प्रणाली वह है जिसमें ? अध्यापक और छात्र दोनों प्रश्न पूछें छात्र अध्यापक से शंका-समाधान करें अध्यापक छात्रों से प्रश्न पूछे प्रश्नोत्तर की आवश्यकता न पड़े 10 / 25 जब शिक्षक स्वयं अपनी कक्षा के छात्रों की परीक्षा की कापियां जांचता है तो इस बात की संभावना होती है कि वह ? कुछ छात्रों को जान बूझ कर कम नम्बर देगा सभी छात्रों को पास कर देगा कुछ छात्रों को जान बूझ कर अधिक नम्बर देगा B और C दोनों 11 / 25 एक अध्यापक के लिए निम्न में से सबसे कठिन काम क्या हो सकता है ? छात्रों के असामाजिक व्यवहार को सुधारना अपनी साथी अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध बनाना सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना अपने शिक्षण को सुधारना 12 / 25 यदि किसी छात्रा का अभिभावक जो आपके लिए अपरिचित है आपसे घर पर मिलना चाहे तो अध्यापिका के रूप में आप क्या करेंगी ? उससे मिलने के लिए माता-पिता की अनुमति लेंगी उससे घर के दरवाजे पर खड़े-खड़े मिल लेंगी उसका बैठक में स्वागत करेंगी उससे नहीं मिलेंगी 13 / 25 जो बच्चे शिक्षक के प्रश्न का उत्तर देने के लिए हाथ उठाते है ? उनके उत्तर प्रायः सही नहीं होते हैं उनके उत्तर प्रायः सही होते हैं वे पढ़ने में तेज होते हैं उनके उत्तर सही भी हो सकते हैं और गलत भी 14 / 25 निम्नलिखित में से कौन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करता है ? प्रार्थना सभा खेल का मैदान पुस्तकें वार्षिकोत्सव 15 / 25 भारत में सतत् मूल्यांकन प्रणाली स्कूलों में लागू न होने का कारण है ? B और C दोनों प्रधानाचार्यों का शिक्षा विभाग के बंधे टके नियमों पर चलना सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता योजनाबद्ध शिक्षण का न होना 16 / 25 यदि कोई अभिभावक आपसे मिलने कभी नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ? बालक को दण्ड देना प्रारम्भ कर देंगें अभिभावक को लिखेंगे बालक पर ध्यान नहीं देंगे उनसे स्वयं मिलने जायेंगे 17 / 25 माता के रूप में आप बच्चों के प्रति सोचती है ? उसे पढ़ा-लिखाकर शिक्षक बनायेंगी उसको बहुत लाड़-प्यार देकर उसका पालन-पोषण करेंगी भाग्य में जो लिखा है वही होगा उसमें सद्गुन विकसित करने के लिए उसे प्रेरित करेंगी 18 / 25 किसी अनुत्तीर्ण छात्र को उत्तीर्ण करने के लिए दबाव डाला जाए तो आप ? विद्यालय से अवकाश ले लेंगे सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे छात्र को किसी किसी दशा में उत्तीर्ण नहीं करेंगे परिस्थितिवश छात्र को उत्तीर्ण कर देंगे 19 / 25 विद्यालय से छात्रों के भागने का कारण है ? छात्रों की शिक्षा में रूचि न होना रुचिकर कक्षा शिक्षण न होना छत्रों को दण्ड न देना अध्यापकों की समस्या के प्रति उदासीनता 20 / 25 कक्षा शिक्षण के दौरान आप छात्रों से कैसे प्रश्न पूछेंगे ? उस पाठ से सम्बन्धित जो उस समय पढ़ाया जा रहा है पहले पढ़ाए गए पाठ से सम्बन्धित बालक के पूर्ण ज्ञान से सम्बन्धित उपरोक्त सभी 21 / 25 आपके विचार से शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक है ? विद्यालय में खेल की समुचित व्यवस्था की जाए छात्र/छात्राओं में गृह कार्य के प्रति अभिभावक की जागरूकता विद्यालय में पुलिस की व्यवस्था की जाए अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण 22 / 25 विकलांगो की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए क्योंकि ? वे किस्मत के मारे हैं वे सहानुभूति के पात्र हैं उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है 23 / 25 अध्यापक के किस व्यवहार का छत्रों पर सर्वाधिक हानिकारक प्रभाव पड़ता है ? अध्यापक का कक्षा में देर से आना छात्रों को परीक्षा में कम अंक देना अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार छात्रों की छोटी-छोटी बातों पर दण्ड देना 24 / 25 छात्रों में किसका विकास आपकी दृष्टि में सबसे महत्वपूर्ण है ? आत्मविश्वास धर्मानुराग काम में लगन श्रम का महत्व 25 / 25 अध्यापक का कार्य छात्रों में पढ़ाई के प्रति ? विश्वास पैदा करना है अनुराग पैदा करना है लगाव पैदा करना है आस्था पैदा करना है कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback