Teaching GK Quiz Set 7 Posted on May 16, 2020September 8, 2020 by Surendra 0% 0 Created by Suchitra Fenin Teaching GK Quiz Set 7 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 यदि आपसे किसी गम्भीर विषय पर भाषण देने के लिए कहा जाये तो आप ? इस विषय पर मित्रों से सलाह लेंगें सहर्ष तैयार हो जायेंगे कुछ देर का समय मागेंगे स्पष्ट मना कर देंगे 2 / 25 यदि शिक्षक कहे कि मैं जो करता हूँ उसकी और ध्यान मत दो मैं जो कहता हूँ उस पर आचरण करो तो समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ? समाज शिक्षक का अनुसरण करेगा शिक्षक पर संदेह होगा वह शिक्षक कहलाने के लायक है समाज दिशाहीन हो जायेगा 3 / 25 एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ? गृहकार्य के अभ्यास परीक्षकों का निर्देश शिक्षकों को निर्देश प्रकरणों की सूचि बहुत-से 4 / 25 शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक कब होनी चाहिए ? वार्षिक उत्सव आदि के अवसर पर समय-समय पर परीक्षा-फल घोषित हो जाने के बाद छात्रों की नई भर्ती होने के बाद 5 / 25 शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के सम्बन्ध में आपके विचार में ? शिक्षकों का यूनियन होना चाहिए शिक्षक के अधिकारों की रक्षा समाज की जिम्मेदारी है शिक्षक अधिकार एक्ट होना चाहिए शिक्षकों के अधिकारों का सम्मान हमेशा से होता रहा है 6 / 25 गाँधी जी की बेसिक शिक्षा का उद्देश्य बालक को ? अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाना था सत्य का साक्षात्कार करना था ज्ञान का सागर बनाना था समाज की आवश्यकतओं के अनुरूप ढालना था 7 / 25 एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ? इनमें से कोई नहीं मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना संसार माध्यमों का चयन संचार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना 8 / 25 कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और वही बात बार-बार दुहराते हैं यह ? इनमें से कोई नहीं कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है समय को नष्ट करना है संप्रेषण सिद्धान्तों को न मानना है 9 / 25 शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के पास छात्रों की मासिक रिपोर्ट भेजने से ? शिक्षकों को ऐसा कार्य करना पड़ता है जो उन्हें अलोकप्रिय बनाता है शिक्षकों और अभिभावकों का सम्बन्ध बना रहता है छात्रों के प्रति शिक्षक का उत्तरदायित्व कम हो जाता है शिक्षक को गप्पें हांकने का वक्त मिल जाता है 10 / 25 समय चक्र में विषयों के वितरण का क्या आधार होना चाहिए ? विद्यालय की सुविधानुसार विषयों की कठिनाई के आधार पर छात्रों की रूचि के आधार पर कोई आधार नहीं होना चाहिए 11 / 25 आपके विचार में शिक्षा क्या है ? एक राष्ट्रीय कर्त्तव्य है मानव का संस्कार रूपी आवरण है समाज सुधार का साधन एवं माध्यम है साक्षर बनाने का साधन है 12 / 25 आपके विचार में प्राइमरी शिक्षा निःशुल्क करने से ? अध्यापक इसे गम्भीरता से नहीं लेंगे साक्षरता बढ़ेगी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरेगा ये सभी 13 / 25 छात्रों में श्यामपट्ट कार्य को आकर्षक बनाने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा अधिक उपयोगी है ? शिक्षक का स्वयं श्यामपट्ट पर कार्य करना अच्छे लेख और श्यामपट्ट कार्य के महत्त्व पर भाषण देना सभी छात्रों को समय-समय पर श्यामपट्ट पर अभ्यास कराना अच्छे लेख वाले पत्र का उदाहरण देना 14 / 25 शिक्षकों के चयन में चयन बोर्ड को प्राथमिकता देनी चाहिए ? सभी वर्गों के लोगों को उनकी अभियोग्यता एवं अभिवृत्ति के आधार पर पिछड़ी जाति के लोगों को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को महिलाओं को 15 / 25 शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ? उन्हें उपयुक्त अच्छे वेतन द्वारा शोध प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर पद देकर प्रशंसा द्वारा 16 / 25 प्रभावी शिक्षण के लिए निम्न में से किस शर्त को सर्वाधिक महत्त्व दिया जाना चाहिए ? व्यावहारिक उदाहरण देकर पाठ्य वस्तु को स्पष्ट करना छात्रों के समक्ष तत्सम एवं शुद्ध भाषा का प्रयोग करना इनमें से कोई नहीं कक्षा में नोट्स देना 17 / 25 आधुनिक भारतीय परिवार अपने बच्चों में जिस उद्देश्य की पूर्ति में असफल रहे हैं वह है ? प्रेम व स्नेह सम्बन्धी उद्देश्य सुरक्षा सम्बन्धी उद्देश्य शैक्षिक उद्देश्य मनोरंजन सम्बन्धी उद्देश्य 18 / 25 शिक्षण समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी आपके अनुसार किसकी होनी चाहिए ? प्रधानाध्यापक की अभिभावकों की किसी की भी नहीं शिक्षकों की 19 / 25 यदि आपको किसी ऐसे स्कूल में प्रधानाचार्य नियुक्त करके भेज दिया जाये जिसकी स्थिति बहुत गिर चुकी है तो आप ? सुधार कार्यक्रम पर अध्यापकों से चर्चा करेंगे सुधार कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूरे स्टाफ से चर्चा करेंगे सेक्शन आफिसर से वित्तीय समस्याओं पर बात करेंगे यह देखेंगे कि कहाँ सुधार सम्भव है 20 / 25 शिक्षक आचार संहिता है ? इनमें से कोई नहीं शिक्षकों के मानक व्यवहारों की सूचक पुस्तिका शिक्षकों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पुस्तिका शिक्षण कार्यों की सरकारी दस्तावेज 21 / 25 कक्षा-शिक्षण में विविधता और रोचकता बढ़ती है ? अध्यापक के व्यक्तित्व से शिक्षण-सामग्री के प्रयोग से अनुशासन पालन से छात्रों के सहयोग से 22 / 25 कक्षा में सम्प्रेषण की सबसे शक्तिशाली बाधा है ? कक्षा में शोरगुल बाहरी हस्तक्षेप शिक्षक के स्तर पर भ्रांति शिक्षण सामग्री का आभाव 23 / 25 किस शैली के शिक्षण को आधुनिक युग में उत्तम माना जाता है ? आदर्शवादी शिक्षण व्यक्तिगत भिन्नता पर आधारित मनोवैज्ञानिक शिक्षण इनमें से कोई नहीं प्रयोगात्मक शिक्षण 24 / 25 हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगार बढ़ाने वाली प्रणाली है क्योंकि ? शिक्षा व्यवसायोन्मुखी नहीं है शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान ही दिया जा सकता है शिक्षा से लार्ड मैकाले की नीतियों पर आधारित है ये सभी 25 / 25 शिक्षण अभियोग्यता का अर्थ है ? इनमें से कोई नहीं शिक्षण कार्य में लगन शिक्षक का कार्य करने हेतु अपेक्षित सभी योग्यताएं शिक्षक बनने की इच्छा कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback