Teaching GK Quiz Set 8 Posted on May 16, 2020September 8, 2020 by Surendra 0% 0 Created by Suchitra Fenin Teaching GK Quiz Set 8 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 भारत में विभिन्न छात्रों के बीच शिक्षा की विषमता के क्या कारण है ? देश के विभिन्न भागों में मूल्यांकन के स्तर का भिन्न-भिन्न होना विभिन्न राज्यों में पाठ्यक्रमों के बीच असमानता A और B दोनों निजी और सरकारी दोनों प्रकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर भिन्न-भिन्न होना 2 / 25 एक अच्छी पाठ योजना में सबसे अधिक समय दिया जाना चाहिए ? गृह कार्य को भूमिका को छात्रों की शंकाओं के निवारण को विषय के प्रस्तुतीकरण को 3 / 25 शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कौन था ? जॉन डीवी विलियम जेम्स किलपैट्रिक पेस्टालॉजी 4 / 25 बच्चों में सामान्य ज्ञान विकसित करने के लिए आप ? रोज समाचार-पत्र पढ़ने के लिए कहेंगे पुस्तकालयों में जाने के लिए कहेंगे सामान्य ज्ञान बढायेंगे सामान्य ज्ञान जानने के लिए प्रेरित करेंगे 5 / 25 शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है इस कथन पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ? भ्रष्ठ नेताओं के आगे शिक्षकों की कुछ नहीं चल पाती यह वास्तविकता है क्योंकि शिशु ही आगे चलकर राष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं इनमें से कोई नहीं यह केवल एक आदर्श वाक्य है 6 / 25 छोटे बच्चों को कोई विषय-वस्तु याद कराने का आप सबसे अच्छा उपाय क्या समझते हैं ? दिमाग में बैठा लेना बार-बार दोहरा कर याद करना ध्यान से याद करना मन ही मन समझ लेना 7 / 25 आप स्कूल के बाहर अपने किसी छात्र से किस प्रकार से व्यवहार करेंगें ? मित्रों की तरह बहुत गम्भीर होकर उससे बात करना पसन्द नहीं करेंगे अजनबी की तरह 8 / 25 किस प्रकार का कक्षा नेतृत्व सबसे उत्तम माना गया है ? प्रयोजनवादी लोकतांत्रिक सभी का मिलाजुला रूप प्रभुत्ववादी 9 / 25 आप विद्यालय में छात्रों में सहयोग की भावना विकसित करने के लिए क्या करेंगे ? मिलजुल कर कार्य करने के महत्त्व को बतायेंगे विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन करेंगे सभी शिक्षक मिलजुल कर कार्य करेंगे इससे सम्बन्धित उदाहरण प्रस्तुत करेंगे 10 / 25 छोटे बच्चें के लोए विद्यालय में दोपहर के भोजन क्यों आवश्यक होती है ? बच्चे बार-बार खाने के आदि होते है बच्चों को कुछ पौष्टिक भोजन मिल जाता है दोपहर के भोजन के लालच में बच्चे स्कूल से गैरहाजिर नहीं होते बच्चों की सुस्ती दूर हो जाती है 11 / 25 छोटे बच्चों को पाठशाला में एक ही अध्यापक पुरे समय तक पढ़ाता है क्या आप उसे लाभप्रद मानते हैं ? इसमें अध्यापक और छात्र दोनों को हानि होती है इससे कोई अंतर नहीं पड़ता यह लाभप्रद है यह प्रथा उबाऊ है 12 / 25 किसी भी प्रभावी संचार प्रणाली में प्रतिपुष्टि का प्रयोग किया जाता है ? प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करने के लिए विषय वस्तु को और गहराई से जानने के लिए ग्राहक के दोषों का पता लगाने के लिए प्रेषण के दोषों का पता लगाने के लिए 13 / 25 जिस ईश्वर ने जाति बनाई हमें उस ईश्वर को त्याग देना चाहिए नारायण गुरु का यह कथन आपकी दृष्टि में है ? समाज सुधार की भावना का द्योतक है वर्ण व्यवस्था का विरोध है नास्तिक है जाति प्रथा पर एक कटाक्ष है 14 / 25 दुःख हो या सुख लोगों को रहना चाहिए आपका मत है ? सदैव हँसते रहना चाहिए दुःख में दुखी सुख में खुशी दोनों ही स्थिति में एकसमान 15 / 25 किसी भी विषय वस्तु को छात्रों को सरलता से सिखाने के लिए अध्यापक का सर्वप्रथम गुण होना चाहिए ? आत्मविश्वास विषय वस्तु का ज्ञान प्रभावी अभिव्यक्ति सहृदयता 16 / 25 एक कुशल प्रधानाचार्य के लिए आवश्यक है ? कड़ा व्यवहार छात्रों व अभिभावकों से अच्छे सम्बन्ध अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध मानवीय गुणों से भरपूर व्यक्तित्व व नेतृत्व क्षमता 17 / 25 किसी पाठ को पढ़ाने में शिक्षक को सबसे अधिक प्रश्न किस चरण में पूछना चाहिए ? पुनरावृत्ति चरण में विकास चरण में इनमें से कोई नहीं प्रस्तावना चरण में 18 / 25 शिक्षा में खेल विधि का जन्मदाता किसे माना जाता है ? काल्डवेल कुक मैडम मॉन्टेसरी जॉन डीवी फ्रोबेल 19 / 25 शिक्षक को कक्षा-शिक्षण के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि ? कोई छात्र इधर-उधर न ध्यान दे छात्र प्रसन्नतापूर्वक पढ़े पाठ पढ़ाने का कार्य पीरियड के समय में पूरा हो जाए पाठ के उद्देश्य पूर्ण हों 20 / 25 अनुशासन भंग करने वाले छात्र को दिया गया दंड ऐसा होना चाहिए कि ? वह छात्र हमेशा उसकी याद करके कांप जाए स्कूल भर में उसकी चर्चा हो भय के कारण कोई छात्र अनुशासन भंग न करे दण्ड पाने वाला छात्र अपने को सुधार ले 21 / 25 प्रश्नों से छात्रों की मानसिक क्रिया जागृत होनी चाहिए यह उक्ति किस विद्वान की है ? राइबर्न पिन्सेन्ट इनमें से कोई नहीं रेमॉण्ट 22 / 25 नर्सरी स्कूलों की शुरुआत किसने की थी ? एनी बेसेंट जान डेवी डाल्टन फ्रोबेल 23 / 25 शिक्षण की ह्यूरिस्टिक विधि का प्रवर्तक कौन था ? जॉन एडम्स हर्बर्ट स्पेन्सर प्रो आर्मस्ट्रांग मुनरो 24 / 25 डेवी के अनुसार शिक्षा एक ? सैद्धान्तिक आवश्यकता है वैयक्तिक आवश्यकता है मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है सामाजिक आवश्यकता है 25 / 25 शिक्षक के रूप में किसी छात्र के किस व्यवहार को आप सबसे गंभीर मानेंगे ? पढ़ाई में कुछ सुस्त होना कक्षा में बहुत-से प्रश्न पूछना गृह-कार्य पूरा न करना पढ़ाई के समय कक्षा में दूसरे छात्रों से बात न करना कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback